Wednesday, 16 July 2025

एचएनआई(अधिक शुद्ध संपति वाले लोग )

 एचएनआई(अधिक शुद्ध संपति वाले लोग )

जिन व्यक्तियों या परिवारों के पास 10,00000 डॉलर से अधिक की निवेश लायक रकम होती है वे बड़े निवेशक कहलाते यानी एचएनाई कहलाते हैं। इसमें उस रियल एस्टेट प्रॉपर्टी की कीमत को शामिल नहीं किया जाता, जिनमें वे रहते हैं। इसके अलावा, अन्य उपभोग की दूसरी वस्तुएँ भी इसमें शामिल नहीं होती। अधिक शुद्ध संपति से तात्पर्य तरल (liquid) रूप उपलब्ध संपति से है । निजी वेल्थ प्रबन्धकों द्वारा ऐसे बड़े निवेशकों की काफी पूछ होती है ।  

ओपन ऑफर 

यह द्वितीयक बाजार अर्थात एक्सचेंज में पहले से सूचीबद्ध किसी कंपनी के लिए रकम जुटाने का एक जरिया है, जिसमें कंपनी अपने शेयरधारकों को मौजूदा बाजार भाव से कम पर शेयरों की खरीद के लिए प्रस्ताव करती है। राइट्स इश्यू से यह इस मायने में अलग होता है कि शेयरधारक राइट्स में मिले शेयरों को तुरंत बाजार में बेच सकते हैं, लेकिन ओपन ऑफर में मिले शेयरों को तुरंत नहीं बेचा जा सकता। कुछ निवेशक द्वितीयक बाजार में ऐसे प्रस्ताव को अच्छी खबर नहीं मानती हैं क्योंकि इससे शेयरों के कमजोर होने और कीमतों के काफी अधिक हो जाने का संकेत मिलता है ।

ओपन इंडेड म्यूचुअल फंड (Open Ended Mutual Fund)

ओपन इंडेड म्यूचुअल फंड (Open Ended Mutual Fund) : ऐसे म्यूचुअल फंड जिसमें कोई भी निवेशक फंड की अवधि के दौरान किसी भी समय पैसा लगा सकता है और पैसा निकाल सकता है । निवेशक को निवेश करने के बदले म्यूचुअल फंड के यूनिट(जिसे फंड शेयर भी कहा जाता है) मिलते हैं जिसे वह कभी भी फंड को वापस बेच सकता है । म्यूचुअल फंड के यूनिट का बाजार भाव(NV) प्रतिदिन बदलता रहता है और कोई निवेशक जिस दिन फंड का यूनिट खरीदता है या फ़ंड में निवेश करता है उस दिन के बाजार भाव के हिसाब से ही उसे यूनिट मिलते हैं।  ऐसे फ़ंडों की कोई परिपक्वता अवधि निश्चित नहीं होती। लेकिन यदि फ़ंड मैनेजर यह समझता है कि फ़ंड का कुल परिसंपत्ति (एसेट) इतनी अधिक हो गयी है कि उसके उद्देश्यों को प्रभावी ढंग से पूरा नहीं किया जा सकता है तो अत्यंत विषम परिस्थिति में नए निवेशकों के लिए बंद कर दिया जाता है या पुराने निवेशकों के नए निवेश पर भी रोक लगा दिया जाता है ।

ओवरनाइट लोन (Overnight Loan) : एक बैंक द्वारा दूसरे बैंक को काफी कम अवधि के लिए दिए लोन को ओवरनाइट लोन कहा जाता है । अर्थात एक बैंक द्वारा दूसरे बैंक को सिर्फ रात भर(24 घंटे) के लिए दिया गया लोन ओवरनाइट लोन कहलाता है। यह लोन सुबह बैंक को वापस मिल जाता है।



No comments:

Post a Comment