Monday 23 July 2012

सत्यमेव जयते..........इंटरटेनमेंट या सामाजिक बदलाव का उपक्रम


सत्यमेव जयते..........इंटरटेनमेंट या सामाजिक बदलाव का उपक्रम  
 ‘सत्यमेव जयते’- टीवी चैनल स्टार प्लस पर दिखाए जा रहे आमिर खान के इस अनोखे कार्यक्रम के पहले देश की एक बड़ी आबादी ने सत्यमेव जयते वाक्य को शायद ही सुना था । लेकिन आज यह शब्द समूह लोगों के जुबान पर है तो इस शो और शो में उठाए गए मुद्दों कि वजह से । यह टीवी शो तीन कारणों से अनोखा है । पहला, इस शो के द्वारा देश की समाजिक बुराइयों और मुद्दों को उठाया गया है । दूसरा, इन समाजिक बुराइयों और मुद्दों को किसी राजनेता या समाज-सेवी द्वारा नहीं बल्कि एक सुप्रसिद्ध फिल्म स्टार द्वारा उठाया गया है, जिसने यह साबित किया कि प्राचीन उपनिषदिक वाक्य को वर्तमान सामाजिक संदर्भों में उपयोग कर लोगों के बीच जागरूकता पैदा करते हुए उसकी प्रासंगिकता को सिद्ध किया जा सकता है । तीसरा, सत्यमेव जयते’- मूंडक उपनिषद की इस सूक्ति वाक्य के बारे में बहुत कम लोग जानते है कि यह हमारे देश का राष्ट्रीय मोटो है जो राष्ट्रीय चिन्ह के नीचे देवनागरी में लिखा हुआ है । लेकिन अब इस शो के माध्यम से भारतीय घरों में प्रवेश कर लोगों के मानस पर अंकित हो गया है । राष्ट्रीय मोटो होने के कारण सत्यमेव जयते अपने देश की मुद्राओं के एक ओर अनिवार्यतः छपा होता है । फिर भी देश की अधिकांश जनसंख्या इस वाक्य, इसके अर्थ और इसके महत्व से अनभिज्ञ रही है

आज से 5000 वर्ष पहले गुरु अंगिरस द्वारा दिये गए इस आध्यात्मिक मंत्र को नए सामाजिक संदर्भों में सार्थक, रचनात्मक, ज्ञानवर्धक और रोचक ढंग से प्रस्तुत करने की कोशिश की है । इस अनोखे शो में यह उपनिषदिक वाक्य सामाजिक बदलाव के संदर्भ में प्रयुक्त हुआ है, उपनिषदिक काल के ठेठ आध्यात्मिक उत्थान के संदर्भ में नहीं। फिर भीसत्यमेव जयते वाक्य का संबंध आध्यात्मिक भावनाओं के साथ ही सांस्कृतिक और राष्ट्रीय भावनाओं से भी है क्योंकि यह हमारा राष्ट्रीय मोटो भी है । यह शीर्षक सामाजिक बुराइयों और भ्रष्ट आचरणों के संदर्भ में जन समाज की राष्ट्रीय भावनाओं को कुरेदने में सक्षम है । यह अलग बात है कि इसमें इस कार्यक्रम को कितनी सफलता मिलती है। यह शीर्षक सुनिश्चित करता है कि आध्यात्मिक उत्थान और अपने सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति स्वस्थ दृष्टि के द्वारा ही इन सामाजिक बुराइयों से निजात पाया जा सकता है । आध्यात्मिक उत्थान से तात्पर्य है भौतिकतावादी मानसिकता से ऊपर उठकर जीवन और समाज के प्रति स्वस्थ दृष्टिकोण का विकास । इस शो के जरिए आमिर खान कहीं भी राष्ट्रीय भावनाओं को कुरेदने या आध्यात्मिक, सांस्कृतिक उत्थान का छौंक देने की भी कोशिश भी नहीं करते है । यह सबकुछ सत्यमेव जयते शीर्षक अपने आप ही कुरेद देता है ।

सत्यमेव जयते का सत्यम केवल सामाजिक बुराइयों और भ्रष्ट आचरणों के बारे मे सच बोलना नहीं है बल्कि जीवन और व्यवहार के प्रत्येक क्षेत्र में सच्चाई का साथ देना और उसके अनुसार आचरण करना है । सत्यमेव जयते का अर्थ सही, संतुलित और वास्तविक जानकारियों को बतलाना भी है जिसके बिना सच बोलने और सच के विजयी होने की कल्पना भी नहीं की जा सकती है ।  

इस अनोखे रीयल्टी शो में नाम के अनुकूल कुछ नहीं है । इस शो में आमिर खान जिन सामाजिक बुराइयों का पर्दाफाश करते है या जिन मुद्दों को उठाते हैं, वे बुराइयाँ इस शो के बाद खत्म नहीं हो रही हैं और नहीं कोई आंदोलन ही खड़ा होता है । लेकिन प्रत्येक एपिसोड के बाद उस एपिसोड में उठाए गए मुद्दों को लेकर मीडिया से लेकर सामाजिक औए राजनीतिक हल्कों में जो गरमागरम बहसें (कभी दबे स्वर में तो कभी विरोध के स्वर में) शुरू होती हैं, वह खलबली ही सत्यमेव जयते नाम को सार्थकता प्रदान करती है।

इस कार्यक्रम का अनोखापन इसके प्रस्तुतिकरण में भी है । सत्यमेव जयते में समाजिक बुराइयाँ और मुद्दें हैं । लेकिन सामाजिक बुराइयों के कारणों की गहरी तहक़ीक़ात के बजाय कुछेक जगहों पर कारणों की चर्चा को छोडकर यह सामाजिक बुराइयों के त्रासद प्रभावों पर अधिक केन्द्रित है। समस्याओं की जड़ निःसन्देह गहरी है जो उसके गंभीर प्रभाव से ही स्पष्ट हो जाता है । इसमें समस्याओं से निपटने में आधिकारियों की भूमिका और आवश्यक कार्रवायों हेतू कुछेक सुझाओं की भी चर्चा की जाती है। केस स्टडी का चयन इस प्रकार किया गया है कि समस्याओं के अधिकतम दुष्प्रभाव को दिखाया जा सके । सामाजिक बुराइयों के शिकार लोगों की व्यक्तिगत ट्रेजिक व्यथा को स्थान दिया गया है इन बुराइयों से जुड़े आंकड़ों के द्वारा इनके व्यापक सामाजिक प्रभाव और उसकी गंभीरता को दिखाया गया है। इन बुराइयों से बिना किसी सरकारी मदद के दृढ़ता से लड़ने वालों और सामाजिक बदलाव के लिए कार्यरत समाजसेवियों से बातचीत, कानूनी प्रावधानों और खामियों, ट्रेजिक और इन सामाजिक बुराइयों से किसी तरह बाहर निकल आने वालों के संघर्ष की जो खिचड़ी परोसने का प्रयास किया गया है वह काफी रोचक ही नहीं है बल्कि अपने व्यापक प्रभाव के कारण लोगों की सामाजिक संवेदना को कचोटती और झंकृत करती है । यही कारण है कि जो लोग इन सामाजिक बुराइयों की जड़ है वे इस कार्यक्रम में दिखाए गए सच से सबसे अधिक आहत हुए । खाप पंचायतें और डॉक्टर की जमात इस कार्यक्रम से नाराज हो गई ।

सत्यमेव जयते के विज्ञापन के लिए भले ही इंटरटेनमेंट का मतलब सिर्फ हँसाना नहीं होता है पंचलाइन का इस्तेमाल होता था । लेकिन इस शो में उठाए गए मुद्दों से यही पता चलता है कि आमिर खान का उद्देश्य इंटरटेनमेंट बिलकुल नहीं है । हाँ, इंटरटेनमेंट का तड़का इस शो में डालने से परहेज नहीं किया गया है । इस शो में देशभक्ति म्यूजिक है, इमोशन है, तथ्य है, आंकड़े है विशेषज्ञों की टिप्पणियाँ है और कभी-कभार आँसू भी बहाने के अवसर है और जैसा कि हर टीवी चैनल अपना अधिकतम टीआरपी सुनिश्चित करने के लिए करते हैं, दर्शकों की भागीदारी और समर्थन के लिए उनके फोन कॉल को भी शामिल किया गया है । केबीसी, खतरों के खिलाड़ी, बिग बॉस, लिटिल चैंप और सुर संग्राम जैसे शो के दर्शक समूह अलग-अलग हैं । सत्यमेव जयते ने समाज के विभिन्न वर्गों के मन और हृदय को टारगेट किया और इसमें संदेह नहीं कि इस कार्य में यह अबतक सफल रहा है। इस शो के प्रसारण से यह साबित होता है मनोरंजन एक प्रक्रिया है जिसके द्वारा रोचक ढंग से लोगों का मानसिक परिष्कार करते हुए उन्हे अपने परिवेश और समाज के प्रति अधिक जागरूक, सकारात्मक, रचनात्मक और ज्ञानवान भी बनाया जा सकता है । यदि यह मान लिया जाय कि आमिर खान का उद्देश्य इंटरटेनमेंट है, तो टीवी चैनलों पर दिखाए जा रहे मौजूदा इंटरटेनमेंट कार्यक्रमों, रियल्टी शो और यहाँ तक कि कुछेक समाचार चैनलों के समाचारों की तुलना में स्वस्थ और परिष्कृत इंटरटेनमेंट है ।  
 
इस कार्यक्रम में दिखायी गई छुआछूत, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज, घरेलू हिंसा, बाल यौन शोषण, शराब पीने जैसी सामाजिक बुराइयों और कीटनाशकों के अंधाधुंध इस्तेमाल से होनेवाले दुष्परिणामों से लोग अवगत है । कोई इन बुराइयों का कारण है तो कोई भुक्तभोगी तो कोई तटस्थ द्रष्टा बुद्धिजीवी । ये समस्याएँ हमारे समाज के लिए नई नहीं है और नहीं इस कार्यक्रम में ही पहली बार उठाया गया है इन सामाजिक बुराइयों और अपराधों की जड़ में कहीं न कहीं हमारे भारतीय समाज, परंपरा और जीवन पद्धति को लेकर भ्रमपूर्ण व्याख्याएँ हैं । बालिका भ्रूण हत्या के संबंध में हर कोई जानता है कि केवल डॉक्टर और सरकारी अधिकारी ही इस समस्या का एकमात्र कारण नहीं है । इस जघन्य अपराध में गर्भवती महिला का पति, उसके माँ-बाप, सास-श्वशुर, मित्र, सहकर्मी और पड़ोसी सभी शामिल होते है । इन सबका अपराध परिवार की पितृ सतात्मक अवधारणा की मानसिकता का प्रतिफल है । यह जानना आवश्यक है कि भारत में लड़कियों या महिलाओं को पुरुषों के बराबर दर्जा नहीं दिए जाने के किस तरह की सामाजिक और आर्थिक परिस्थितियाँ जिम्मेदार रही है । वैदिक काल में महिलाओं और पुरुषों को समान अधिकार प्राप्त था । लेकिन गुप्त काल तक आते-आते महिला को अपने पति की चिता पर जलकर मरने के लिए विवश किया जाने लगा । भारत में आधुनिकता के प्रवर्तक राजा राम मोहन राय से लेकर महात्मा गाँधी तक वर्तमान समय में सैकड़ों संस्थाओं ने इन सामाजिक बुराइयों की खात्मे के लिए अनवरत प्रयास किया है ।

आमिर ने अपने कार्यक्रम के माध्यम से चिकित्सा जगत और देश के स्वास्थ्य सेवाओं में कई अन्य तरह की अनियमितताएँ दिखायी हैं जिससे से हर भारतीय प्रभावित है। इस समस्या का कारण चिकित्सा सेवाओं से जुड़े हुए लोग ही हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इस कड़वे सच से अनजान भी नहीं है। लेकिन अपने घर के इन काकरोंचों को साफ करने या उनका सही इलाज करने के बजा आमिर खान से माफी की मांग की । क्या इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यह नहीं जानता कि कन्या भूर्ण हत्या डाक्टरों की मदद के बिना संभव नहीं हैं और इस अनैतिक काम के लिए डाक्टर मोटी रकम भी वसूलते हैं । यह ऐसी कड़वी सच्चाई है जिसे आम आदमी भी जानता है । लेकिन आम आदमी के जानने से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को कोई ऐतराज नहीं है क्योंकि लोगों के गुपचुप तरीके से जानने से डाक्टरों को गलत तरीकों से धन कमाने का जरिया बन जाता है । जबकि टीवी पर इसे दिखाए जाने से उनके सफ़ेद कपड़ों पर कन्या भूर्ण हत्या के खून के छीटें पड़ जाते हैं । वास्तव में इस कार्यक्रम में दिखाए गए सच से वही लोग आहत हैं, जो इस समस्या की जड़ हैं। इस कार्यक्रम से कहीं भी ऐसा नहीं लगता है कि इस व्यवसाय से जुड़े लोगों का अपमान हुआ है । यहाँ तक कि जब वे घरेलू हिंसा की बात करते हैं तो कहीं भी ऐसा नहीं लगता है कि पुरुषों का अपमान किया जा रहा है । घरेलू हिंसा वाले शो में स्पष्ट शब्दों में कहा गया कि पुरुष जन्म से हिंसक नहीं होते हैं और नहीं सभी पुरुष हिंसक होते हैं । आमिर का दृष्टिकोण यहाँ पूरी तरह संतुलित है। आमिर खान ने साफ किया है कि उन्होंने अपने धारावाहिक की कड़ियों में चिकित्सा जगत से लेकर खाप पंचायतों की फरमानों और महिलाओं के साथ अत्याचारों से जुड़ी सामाजिक बुराइयों की असलियत दिखाई है।
                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                               कुछ लोग समाज की धमनियों में प्रवेश कर चुकी बुराइयों को उजागर करने के लिए आमिर खान के इन प्रयासों की प्रशंसा करते हैं तो कुछ लोग इसे केवल पब्लिसिटी स्टंट मानते हैं, जिससे समाज का कोई भला नहीं होने जा रहा है । सामाजिक समस्याओं को लेकर आमिर खान के इरादे कितने नेक है या समस्याओं के प्रति वे कितने गंभीर है, यह अहम नहीं है । उनका उद्देश्य सामाजिक बदलाव है या व्यावसायिक या पब्लिसिटी स्टंट, महत्वपूर्ण नहीं है । अहम है इन मुद्दों को एक व्यापक जन समाज के बीच बहस का विषय बनाना और इसमे आमिर खान एवं उनका शो पूरी तरह से सफल रहा है। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि सत्यमेव जयते सामाजिक जागरूकता के एक ब्रांड के रूप में सामने आया है फिर भी यह कहना जल्दबाज़ी होगा कि यह शो सामाजिक हस्तक्षेप का नारा बन जाएगा । लेकिन किसी गेम शो या मनोरंजन कार्यक्रम के बजाय आमिर खान ने ऐसी समस्याओं को अपने हाथ मे लिया जो असल मे हमारे समाज की रियल्टी है । इस प्रकार सत्यमेव जयते ने रियल्टी शो को एक नया अर्थ या एक नया आयाम प्रदान किया और साथ ही टीवी की सामाजिक भूमिका को नए सिरे से स्थापित किया । 

सामाजिक मुद्दों पर लोगों को जागरूक करना एक बात है जबकि इसका सार्थक प्रभाव पड़ना दूसरी बात है। इस शो को देखने के बाद कितने लोग कन्या भ्रूण हत्या, दहेज, घरेलू हिंसा और छुआछूत से तौबा कर लेते है, कितने डॉक्टर इलाज के अनैतिक तरीके अपनाना छोड़ देते हैं, सरकारी नियम और कानून कितने प्रभावी ढंग से क्रियान्वित होते है, इन समस्याओं के जड़ लोगों में से कितनों को दंडित किया जाता है, यह अहम नहीं है और यह कार्यक्रम की सफलता पर सवाल खड़ा नहीं करता है। सरकार चलाना, नीतियों का निर्माण करना और उन्हे प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करना इतना आसान नहीं होता है जितना टीवी चैनलों आकर्षक शब्द और शैली के साथ लोगों में सामाजिक बुराइयों के प्रति आक्रोश एवं पीड़ित लोगों के प्रति सहानुभूति पैदा करते हुए समाधान के लिए सुझाव देना । व्यावहारिक स्तर पर इस शो के अच्छे और सार्थक परिणाम तभी प्राप्त किए जा सकते है जब इन समस्याओं के उन्मूलन के लिए जिम्मेदार लोगों के काम करने के बेहद फूहड़ और गैर-जिम्मेदराना ढंग में बदलाव आए ।   

आमिर खान की समाजिक समस्याओं को लेकर सचेत मानवीय छवि, इस कारण उनके प्रशंसकों की तादात काफी अधिक है, के साथ ही उनकी काम करने के पेशेवर अंदाज ने भी 'सत्यमेव जयते' को लोगों की भावनाओं और मानसिकता को झकझोर कर सकारात्मक सामाजिक बदलाव,ले ही छोटा और अस्थायी, का अनोखा माध्यम बना दिया है । अण्णा हज़ारे ने भी भ्रष्टाचार जैसी जिस समस्या से संघर्ष करने का बीड़ा उठाया वह सामाजिक ही नहीं है बल्कि राजनीतिक, आर्थिक और मनोवैज्ञानिक भी है । अण्णा हज़ारे के संघर्ष का दायरा काफी व्यापक है । वे और उनकी टीम हर सिस्टम को भ्रष्टाचार से मुक्त होना देखना चाहती है । इसलिए अण्णा हज़ारे का संघर्ष अधिक खतरनाक और उनका हर कदम जोखिम भरा है । अण्णा हज़ारे फिल्म स्टार नहीं है इसलिए आमिर की तरह वे मीडिया का अपने हिसाब से उपयोग नहीं कर सकते हैं । उन्हे और उनकी टीम कोई भी बात पूरी सावधानी से कनी पड़ती है । अण्णा हज़ारे और उनकी टीम को अक्सर विवादों का सामना करना पड़ता है । राजनेताओं, नौकरशाहों, माफिया के साथ ही बड़े ठेकेदारों और कारपोरेट घरानों के हमलों का भी सामना करना पड़ता है । आमिर द्वारा उठाए गए मुद्दे पूरी तरह से सामाजिक हैं और वे उन्हे राजनीतिक विवाद का रूप देने का प्रयास नहीं करते हैं । इसलिए वे और उनका शो सरकार और राजनेताओं के कोपभाजन से मुक्त है, पुलिसिया कारवाई से रहित है और मीडिया की नकारात्मक प्रोपेगेंडा से भी मुक्त है । इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि सत्यमेव जयते सामाजिक जागरूकता के एक ब्रांड के रूप में स्थापित हो गया है। आमिर खान सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करके और लोगों को इन समस्याओं की गंभीरता को अधिक से अधिक लोगों को अवगत करके समाजसेवियों की कतार में खड़े नहीं होते है । लेकिन हाँ, सामाजिक मुद्दों को उठाने के तरीके को लेकर किसी भी अन्य बालीवुड स्टार या किसी मान्यता प्राप्त समाजसेवी से आमिर खान की कोई तुलना नहीं है। यह काम देश का कोई राजनेता करता तो शायद ही इतनी बड़ी आबादी इस कार्यक्रम को चाव से सुनती और इससे भी बड़ी बात कि उसपर विश्वास करती । उनकी विश्वसनीयता इस कदर गिर चुकी है कि शायद ही कोई दर्शक यह भरोसा करे कि राजनेता राजनीतिक लाभों से प्रेरित नहीं है और उसके इरादे नेक हैं । यही कारण है कि आमिर खान के इस शो को जितनी सफलता मिल रही है, उतनी देश के सत्तासीन या विपक्ष के नेताओं की नीतियों और कार्यक्रमों को नहीं मिल रही है।