Tuesday, 15 October 2024

स्पेसएक्स की ऐतिहासिक उड़ान-अंतरिक्ष में नई क्रांति

एलन मस्क के स्टारशिप रॉकेट के ताज़ा परीक्षण की दुनियाभर में चर्चा हो रही है| यह अब तक का सबसे जोखिमभरा परीक्षण था। असल में इस परीक्षण के दौरान स्टारशिप रॉकेट को लॉन्च पैड पर वापस सुरक्षित उतारा गया और एलन मस्क की स्पेसएक्स कंपनी ऐसा कारनामा करने वाली दुनिया की पहली कंपनी बन गई है| इसमें कंपनी ने पहली बार बूस्टर को वापस लॉन्च पैड पर उतारा। यह अंतरिक्ष यात्रा के इतिहास में एक बड़ा कदम है |


इस परीक्षण के बाद तेज़ी से और दोबारा इस्तेमाल करने वाले रॉकेट बनाने की अपनी महत्वाकांक्षी परियोजना में स्पेसएक्स अहम चरण में पहुंच गया है|

स्पेस एक्सप्लोरेशन के मिशन में सबसे बड़ी समस्या है- हर बार एक नये रॉकेट  या लॉन्च व्हीकल का इस्तेमाल करके सैटेलाइट को स्पेस में भेजना, जो बेहद ही खर्चीला काम है| हर बार का कई सौ या हजारों करोड़ का खर्च होता है| ऐसे में दोबारा उपयोग किए जाने वाले रॉकेट की समस्या अंतरिक्ष वैज्ञानिकों और सरकारों के लिए सरदर्द बनी हुई थी, जिसे एलन मस्क और उनकी कंपनी ने इस साहसिक परिक्षण के माध्यम से समाधान कर लिया है | स्टारशिप रॉकेट की सबसे महत्वपूर्ण विशिष्टता उसका दोबारा उपयोग किया जाना है|

स्टारशिप दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट है। यह 121 मीटर लंबा है। इसमें 33 मीथेन इंजन लगे हैं। इस रॉकेट ने टेक्सास के दक्षिणी छोर से सुबह 7:25 बजे उड़ान भरी। उड़ान के लगभग ढाई मिनट बाद, सुपर हैवी बूस्टर स्टारशिप के ऊपरी हिस्से से अलग हो गया। बूस्टर सात मिनट बाद वापस आया। लॉन्च टॉवर पर बूस्टर को सुरक्षित लैंड कराया गया। केवल बूस्टर ही सटीक तरीक़े से नहीं उतरा बल्कि स्पेसएक्स ने यान के हार्डवेयर के कुछ हिस्सों को सुरक्षित बचाने में कामयाबी भी हासिल की, जिसकी उम्मीद नहीं की जा रही थी| इसका मतलब यह है कि यदि कोई रॉकेट पहली बार उड़ान में विफल हो जाता है, तो इसे दोबारा उड़ाया जा सकता है|

इस परीक्षण को स्पेसएक्स के सबसे साहसी और सफल अभियानों में से एक माना जा रहा है। इससे पहले, जून 2024 में स्पेसएक्स ने एक सफल उड़ान भरी थी, जिसमें रॉकेट ने बिना किसी विस्फोट के अपनी यात्रा पूरी की। यह स्टारशिप रॉकेट का पांचवा परीक्षण था, जिसमें कोई बड़ी तकनीकी खामी सामने नहीं आई और यह सफलतापूर्वक अपने मिशन को अंजाम दे सका।

यह रॉकेट 150 टन पेलोड ले जाने की क्षमता रखता है, जो इसे और भी प्रभावी बनाता है। इसके 33 रैप्टर इंजन इसे अब तक का सबसे शक्तिशाली और तेज गति वाला रॉकेट बनाते हैं, जिसकी गति 27,000 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है।

बूस्टर के सुरक्षित रूप से वापस आने को स्पेस एक्स के इंजीनियरों ने ऐतिहासिक दिनक़रार दिया है | इस सफलता का अंतरिक्ष यात्रा के भविष्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि यह मिशन की लागत को काफी कम कर सकता है और लगातार लॉन्च की क्षमता को बढ़ा सकता है। लॉन्च पैड पर बूस्टर को सुरक्षित रूप से उतारने से मिशनों की जटिलता में कमी आएगी, जिससे अंतरिक्ष यानों को तेजी से मिशन पर भेजने में मदद मिलेगी। स्टारशिप कार्यक्रम का उद्देश्य चंद्रमा और मंगल ग्रह के मिशन सहित गहरे अंतरिक्ष अन्वेषण को सुविधाजनक बनाना है, जिससे यह उपलब्धि उन महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को साकार करने में एक महत्वपूर्ण कदम बन सके।

यह न केवल एलन मस्क के लिए एक व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि पूरी मानवता के लिए एक नई संभावनाओं का द्वार भी खोलता है। इस परीक्षण के माध्यम से अब एलन मस्क दुनिया के पहले ट्रिलियनॉयर भी बन जाएंगे| भविष्य में अंतरिक्ष यात्रा को और अधिक आम और सस्ता बनाने के लिए यह तकनीक एक महत्वपूर्ण आधार बन सकती है। यह परीक्षण मंगल और अन्य ग्रहों पर भी मानव मिशनों की संभावनाओं को खोलता है। इससे विभिन्न सरकारों और कंपनियों के लिए अंतरिक्ष में अपने मिशनों को आयोजित करना आसान हो जाता है।

कुछ ही सालों में एलन मस्क की स्पेसएक्स दुनिया में सबसे ज्यादा सैटेलाइट  लॉन्च करने वाली कंपनी बन गई है| यह कई ट्रिलियन डॉलर का व्यवसाय है, जिसपर अभी एलन मस्क का एकाधिकार है| भारत का इसरो भी सैटेलाइट  लॉन्च करने की दिशा में काफी पहले ही कदम बढ़ा चुका है, लेकिन इसे काफी दूरी तय करनी है|

Friday, 11 October 2024

अमूल्य रतन ! बहुमूल्य रतन

 

देश में ही नहीं, पूरी दुनिया में बहुत कारोबारी हुए हैं, और बहुत सारे आगे भी होते रहेंगे, लेकिन रतन टाटा एक ऐसा नाम है जिसने अपने बिजनेस कौशल और दूरदर्शी सोच से भारत के कॉरपोरेट लैंडस्केप को एक ऐसा आयाम दिया, जिसे हिंदुस्तान का कोई भी अन्य उद्योगपति उन्हें देखकर भी नहीं कर पाता है | भारत की वायुसेना ने जब पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किया था, तब भारत के बिजनेस जगत के एकमात्र रतन टाटा ही थे जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय वायुसेना को बधाई दी और किसी भी सहयोग का वादा भी किया था |

टाटा समूह भरोसे लिए जाना जाता है, जिसके कारोबार का मकसद सिर्फ मुनाफा कमाना ही नहीं होता है, बल्कि लोगो बिश्वास हासिल करना होता है | टाटा ने ही बताया कि ब्रांड का मतलब भरोसा होता हो| भरोसा प्रोडक्ट की क्वालिटी का, जिसके सहारे बुलंदियों पर पहुंचा जा सकता है | आज भले रिलायंस समूह सबसे बड़ा बिजनेस समूह बन गया है लेकिन टाटा जैसा भरोसा हासिल करने के मामले में मीलों पीछे है | हाल ही जब बीएसएनएल में टाटा ने सिर्फ निवेश किया है, तो लोगों को ये लगा कि उसे टाटा ने अधिग्रहण कर लिया है | इसी आधार पूर्वांचल में बड़ी संख्या में लोगों ने अपना नंबर पोर्ट कर बीएसएनएल का सिम ले लिया | यह टाटा पर भरोसा नहीं तो क्या है? रतन टाटा ने टाटा के इस भरोसे को लोगों के प्रति सेवाभाव में बदल दिया | उनकी कोशिश यही रहती थी कि कोई निराश नहीं | उन्होंने व्यवसाय को, उद्योगों को जन-सेवा की भारतीय सनातन परंपरा से जोड़ने की मिसाल कायम की | 

जब भारत में कोविड महामारी फैली, रतन टाटा ने तुरंत 500 करोड़ रुपए टाटा न्यास से और 1000 करोड़ रुपए टाटा कंपनियों के माध्यम से महामारी और लॉकडाउन के आर्थिक परिणामों से निपटने के लिए दिए। इसके अलावा, उन्होंने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के रहने के लिए अपने लक्ज़री होटलों का उपयोग करने की पेशकश करने वाले पहले व्यक्ति के रूप में भी सामने आए।

Wednesday, 2 October 2024

भारतीय राजनीति के वामनावतार..... लाल बहादुर शास्त्री

 भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री को अक्सर इसलिए याद किया जाता रहा है कि उन्होंने ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा दिया था और उनका निधन ताशकंद में हो गया था | लेकिन लाल बहादुर शास्त्री की कहानी एक ऐसे निष्काम कर्म योगी की जीवन गाथा है जो न केवल एक नेता है, बल्कि एक ऐसा व्यक्तित्व है जो आदर्शों, संघर्षों और सेवा की मिसाल प्रस्तुत करता है | वे राष्ट्रीय राजनीतिक पटल पर एक साधारण व्यक्तित्व के साथ प्रविष्ट हुए, किन्तु अपने अतुलनीय पुरुषार्थ से निरंतर निष्काम कर्म करते हुए असाधारण इतिहास के सदृश विशिष्ट हो गए। छोटे कद-काठी और अत्यंत सादगीपूर्ण पहनावे के साथ अपने निष्काम कर्म, अनवरत अध्यवसाय और अनन्य समर्पण से सिद्ध कर दिया कि कद की लघुता नहीं, कर्म की विशिष्टता और महानता महत्त्वपूर्ण है। यदि कद और पहनावे की भव्यता ही मूल्यांकन का आधार होता, तो केवल उन लोगों को महत्व मिलता जो भौतिक रूप से प्रभावशाली होते, और वास्तविक प्रतिभा और नेतृत्व की आवाज़ दब जाती। लेकिन उनकी ईमानदारी, निस्वार्थता, सेवा भाव, जनहित और विचार, उनके कद से कहीं अधिक महत्वपूर्ण रहे हैं, जिसके बल पर वे वामन से विराट हो गए थे| लाल बहादुर शास्त्री को भारतीय राजनीति का "वामनावतार" मानना काफी दिलचस्प है। वामन भगवान विष्णु के पांचवें अवतार हैं, जो छोटे और साधारण रूप में प्रकट होते हैं, लेकिन उनका प्रभाव अत्यधिक विशाल होता है। उनका जीवन इस बात का प्रमाण है कि संसाधनहीनता या परिस्थितियों के अभाव में भी एक व्यक्ति अपनी मेहनत और इच्छाशक्ति से महानता प्राप्त कर सकता है। उन्हें वामनावतार के रूप में देखना इस बात को दर्शाता है कि साधारणता और लघुता में भी एक गहरी शक्ति और प्रभाव निहित होता है।

लाल बहादुर शास्त्री राजनीति के दलदल में रहते हुए भी अपनी नैतिकता और विचारधारा को बनाए रखा | वे कठिनाइयों का सामना करते हुए भी राजनीति की कुटिलताओं और दुश्चक्रों से दूर रहे । उन पर बाहरी दबावों और सांसारिक महत्वाकांक्षाओं का कोई प्रभाव नहीं था, क्योंकि उन्होंने जीवन को एक गहरी आध्यात्मिक दृष्टि से देखा। उन्होंने हमेशा अपनी आंतरिक शक्ति और सिद्धांतों पर जोर दिया | इसी कारण वे संसार में रहते हुए भी सांसारिकता से अछूते थे। वे गीता के 'यो न हृष्यति न द्वेष्टि न शोचति न काङ्क्षति। शुभाशुभपरित्यागी…' आदर्श को अपनाते थे| उन्होंने अपनी आत्मशक्ति को इस प्रकार विकसित कर लिया था कि उन्हें हर जगह उसी परम सत्ता का दर्शन होता था, जिसके निर्देश पर सभी प्राणी अपने कार्यों में लगे रहते हैं। उनका जीवन-दर्शन झील के पानी की तरह साफ, स्वच्छ और स्पष्ट था|  उसकी गहराई में वे अपनी आत्मा की आवाज को आसानी से सुन सकते थे।

यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण रहा है कि कांग्रेस पार्टी और उनकी सरकार ने शास्त्रीजी को मरणोपरांत समुचित सम्मान और कार्यों का श्रेय नहीं दिया। शास्त्री जी के द्वारा लिए गए निर्णय, जैसे कि खाद्य सुरक्षा और कृषि उत्पादन के लिए किए गए प्रयास, आज भी महत्वपूर्ण हैं, लेकिन उनके योगदान को सम्मानजनक मान्यता नहीं मिली। लाल बहादुर शास्त्री भारतीय संस्कृति के एक महत्वपूर्ण प्रतीक थे। उनकी सादगी, ईमानदारी और नेतृत्व कौशल ने उन्हें जनता के बीच एक आदर्श नेता बना दिया। उन्होंने हमेशा भारतीय संस्कृति के मूल्यों को प्राथमिकता दी। उनका नारा "जय जवान, जय किसान" केवल उनके समय की आवश्यकता नहीं, बल्कि यह भारतीय समाज के दो प्रमुख स्तंभोंकिसानों और सैनिकोंकी महत्ता को भी उजागर करता है। देखन में छोटन लगे, घाव करे गम्भीर, पाँच फुट दो इंच के छोटे कद के भीतर एक ऐसा दृढ़-निश्चयी देशभक्त रहता है, जिसने 1965 के युद्ध में पकिस्तान घुटने टेकने के लिए न केवल विवश लिया था बल्कि दूसरी ओर अमेरिका द्वारा गेहूं नहीं देने की धमकी को दरकिनार करते हुए भारत को अन्न उत्पादन में भी आत्मनिर्भर बनाने के लिए किसानों का आह्वान भी किया | यह कहना गलत नहीं होगा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शास्त्री जी द्वारा शुरु की गई उदार आर्थिक नीतियों, कृषि और खाद्यान्न उत्पादन में आत्म निर्भरता, पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक और चीन को उसी की भाषा में करारा जवाब देने की सुरक्षा व्यवस्था और राजनेताओं के भ्रष्टाचार को कठोरता से रोकने का प्रयास कर रहे हैं|    

प्रकृति ने शास्त्री जी को अटल ध्येय, गांधी के समान सत्य के प्रति आग्रह, चाणक्य जैसी राजनीतिक समझ और बुद्ध जैसी उदारता के उद्दात गुणों से संपन्न किया था। उनकी सरकार ने एकता और अखंडता को बढ़ावा दिया, जो भारतीय संस्कृति का अनिवार्य हिस्सा है। शास्त्री जी ने यह सिद्ध किया कि नेतृत्व का अर्थ केवल सत्ता में रहना नहीं, बल्कि लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाना भी है। उनका जीवन और कार्य उन मूल्यों का प्रतिनिधित्व करता है जो भारतीय संस्कृति में निहित हैं और आज भी प्रासंगिक बने हुए हैं। शास्त्री जी ने हमेशा समाज के निचले वर्गों के उत्थान के लिए काम किया और शिक्षा तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए।

वास्तव में, शास्त्री जी को आज़ादी के बाद भारत का पहला आर्थिक सुधारक कहा जा सकता है। यह एक बहुत बड़ा भ्रम है कि 1966 में भारतीय रुपये के अवमूल्यन का निर्णय और क्रियान्वयन इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद किया था। यह सच है कि उनके प्रधानमंत्रित्व काल में ही रुपये का अवमूल्यन किया गया था, लेकिन भारत सरकार की फाइलों में यह दर्ज है कि मुद्रा के अवमूल्यन का निर्णय, जो एक आवश्यक कदम था, शास्त्री जी द्वारा लिया गया था। उन्होंने हमेशा बड़े मुद्दों पर विचार करने के लिए सरल और प्रभावी तरीके अपनाए।

लाल बहादुर शास्त्री के जीवन का हर पहलू एक पाठशाला है, जिसे आत्मसात करना आज के समय और नई पीढ़ी की आवश्यकता है। ईमानदारी एक सर्वोत्तम नीति है किन्तु इसका अनुसरण करते कितने लोगों को जानते हैं हम? लाल बहादुर शास्त्री वास्तव में ईमानदारी की प्रतिमूर्ति थे| शास्त्रीजी की मौत के समय उनकी ज़िंदगी की क़िताब पूरी तरह से साफ़ थी| न तो वो पैसा छोड़ कर गए थे, न ही कोई घर या ज़मीन, न उन्हें कभी सत्ता का लोभ रहा, ना कुर्सी का अभिमान।

 

Friday, 27 September 2024

'एक देश, एक चुनाव'..... राष्ट्रीय हित में सार्थक पहल

 मोदी सरकार ने देश में सभी चुनाव एक साथ करवाने के लिए बनी रामनाथ कोविंद कमिटी की रिपोर्ट ने मुहर लगा दी है| इसके बाद देश में 'एक देश, एक चुनाव' की राह से संशय दूर हो गया है| पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि ये हमारे लोकतंत्र को अधिक जीवंत, सहभागी बनाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है। पिछले दिनों गृह मंत्री अमित शाह ने भी साफ किया था कि मोदी सरकार के इसी कार्यकाल में देश का यह सबसे बड़ा चुनाव सुधार लागू हो जाएगा| बता दें कि बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में भी इसका वादा किया था | हाल ही में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी पीएम मोदी ने अपने भाषण में भी एक देश एक चुनाव का जिक्र किया था | मोदी सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर राजनीतिक दलों के बीच आपसी संवाद के जरिए इस मुद्दे पर एक समझौते का प्रयास किया था, क्योंकि बार-बार चुनाव होने से विकास की रफ्तार बाधित होती है | इसके पहले मोदी सरकार ने अक्टूबर २०१७ में अपने वेबपोर्टल ‘My Gov’ पर इस मुद्दे पर जनता से अपने-अपने विचार भेजने की अपील की थी| इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अध्यक्षता में एक समिति बनाई थी, जिसे जिम्मेदारी दी गई थी क कि वह देश मे एक साथ चुनाव करवाने की संभावनाओं पर रिपोर्ट दे| समिति ने अपनी रिपोर्ट इस साल मार्च में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंप दी थी |

पहले चरण में लोकसभा के साथ सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव कराने, इसके बाद 100 दिनों के भीतर दूसरे चरण में स्थानीय निकाय चुनाव कराने, पूरे देश मे सभी चुनावों के लिए एक ही मतदाता सूची बनाने और सभी के लिए मतदाता पहचान पत्र भी एक ही जैसा रखने की सिफारिश की है | इन सिफारिशों के लागू होने का निरीक्षण करने के लिए एक 'कार्यान्वयन समूह' के गठन का प्रस्ताव दिया है।

कमिटी ने त्रिशंकु सदन या अविश्वास प्रस्ताव की स्थिति में बहुमत खोने पर, चाहे लोकसभा में हो या किसी राज्य विधानसभा में, नए चुनाव कराने का प्रस्ताव किया है, लेकिन नए सदन का कार्यकाल केवल अगले निर्धारित आम चुनाव तक ही रखने का प्रस्ताव है, ताकि लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव को एक साथ कराये जाने की प्रक्रिया बनी रहे | हालांकि इसके लिए आगे का सफर आसान नही होने वाला है। इसके लिए संविधान संशोधन और राज्यों की मंजूरी भी जरूरी है, जिसके बाद ही इसे लागू किया जाएगा|

आजादी के बाद तकरीबन 15 साल तक विधानसभाओं के चुनाव लोकसभा चुनावों के साथ चले लेकिन बाद में कुछ राज्यों में राजनीतिक अस्थिरता की वजह से एक पार्टी को बहुमत नहीं मिला और कुछ सरकारें अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले गिर गईं| यही नहीं केंद्र में भी कई बार सरकारें अपने 5 वर्ष की अवधि को पूरा करने में सक्षम नहीं हो सकीं | इसका परिणाम यह हुआ कि न केवल लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव करवाना संभव नहीं सका बल्कि केवल सभी राज्यों के चुनाव भी एक साथ नहीं होने की बाध्यता हो गई | लेकिन अब बार-बार होने वाले चुनावों में आर्थिक और मानवीय संसाधनों के बढ़ते व्यय एवं विकास की प्रक्रिया में उत्पन्न होने वाली बाधाओं को देखते हुए लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ करवाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है |

लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के पक्ष में सबसे बड़ा तर्क आर्थिक और मानव संसाधनों की बचत का है | सेंटर फॉर मीडिया स्टटडी (सीएमएस)  की स्टडी के अनुसार 1998 से लेकर 2019 के बीच लगभग 20 साल की अवधि में चुनाव खर्च में 6 से 7 गुना की बढ़ोतरी हुई| 1998 में चुनाव खर्च करीब 9 हजार करोड़ रुपये था जो अब बढ़कर 55 से 60 हजार करोड़ रुपये हो गया है| 2024 में बढ़कर लगभग 1 लाख करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है| इसके साथ ही बड़ी संख्या में शिक्षकों सहित एक करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारियों के चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने से न केवल विकास और शिक्षा को अधिकतम नुकसान होता है बल्कि सुरक्षा बलों को भी बार-बार चुनाव कार्य में लगाए जाने देश की सुरक्षा के लिए भारी खतरा का सामना करना पड़ता है | एक साथ चुनाव होने से राजनीतिक दलों को भी दो अलग-अलग चुनावों की तुलना में हर स्तर पर दोहरे खर्च के बजाय कम पैसे खर्च करने होंगे| सबसे अहम यह कि चुनाव कार्य के लिए बार-बार सुरक्षा बलों की अनावश्यक तैनाती से बचा जा सकेगा, जिनका उपयोग बेहतर आंतरिक और बाह्य सुरक्षा के लिए किया जा सकेगा |

लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के दूसरा सबसे प्रबल तर्क यह है कि इससे चुनावों में आम लोगों की भागीदारी बढ़ सकती है| देश में बहुत से लोग हैं जो रोजगार या अन्य वजहों से अपने वोटर कार्ड वाले पते पर नहीं रहते, वे अलग-अलग चुनाव होने की स्थिति में बार-बार मतदान करने नहीं जाते| एक साथ चुनाव होने पर पूरे देश में एक मतदाता सूची होगी जो लोकसभा और विधानसभा के लिए अलग-अलग होती हैं| तीसरा तर्क यह है कि चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू रहने के दौरान विकास संबंधित कई निर्णय बाधित हो जाते है | इसके साथ ही प्रशासनिक मिशनरी के चुनाव कार्यों में व्यस्त होने और शासन तंत्र के प्रभावी ढंग से काम नहीं कर पाने से सामान्य और पहले से चले आ रहे विकास कार्य भी प्रभावित होते है|

लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के विरुद्ध सबसे प्रबल तर्क यह दिया जाता है कि अगर देशभर में एक साथ चुनाव हो, तो राज्यों के मुद्दों और हितों की अनदेखी हो सकती है| सारा ध्यान लोकसभा के चुनाव पर होगा | यही नहीं वोट देते समय ज्यादातर लोगों द्वारा एक ही पार्टी को वोट कर सकते हैं | कई बार मतदाता राज्य में किसी क्षेत्रीय पार्टी के मुद्दों के साथ जाता है जबकि केंद्र में किसी मजबूत राष्ट्रीय पार्टी के मुद्दों को तरजीह देते हुए उसके पक्ष में मतदान करते है | इससे मतदाताओं में भ्रम भी पैदा हो सकता है| इससे बड़े राजनीतिक दलों को ज्यादा फायदा होने की उम्मीद है और छोटे क्षेत्रीय दलों का अस्तित्व खतरे में पद जायेगा|

इसके बावजूद लोकसभा और विधानसभा दोनों का चुनाव एक साथ कराना निःसंदेह राष्ट्रीय हित में होगा। अब तक का अनुभव यही रहा है कि सरकारें जातीय, सामुदायिक, धार्मिक, क्षेत्रीय समीकरणों को देखते हुए राष्ट्रीय हित में नीतियाँ बनाने और उनके कार्यान्वयन से बचती रही हैं। हो सकता है नई व्यवस्था से निजात मिले | लेकिन इसपर अमल करने से पूर्व संसद और संसद से बाहर गहन विचार विमर्श की जरुरत है |

Thursday, 12 September 2024

हिंदी नाटक का विकास

हिन्दी साहित्य में नाटक का विकास आधुनिक युग में ही हुआ है। इससे पूर्व हिन्दी के जो नाटक मिलते हैं, वे या तो नाटकीय काव्य हैं अथवा संस्कृत के अनुवाद मात्र या नाम के ही नाटक हैं, क्योंकि उनमें नाट्यकला के तत्वों का सर्वथा अभाव है| रीवां नरेश विश्वनाथ सिंह का आनन्द रघुनन्दननाटक हिन्दी का प्रथम मौलिक नाटक माना जाता है, जो लगभग 1700 ई. में लिखा गया था, किन्तु उसमें ब्रजभाषा का प्रयोग हुआ है |

आधुनिक काल की अन्य गद्य-विधाओं के ही समान हिन्दी नाटक का भी आरम्भ पश्चिम के संपर्क का फल माना जाता है। सन् 1859 में भारतेन्दु हरिश्चन्द्र के पिता बाबू गोपालचन्द्र ने नहुषनाटक लिखा और उसको रंगमंच पर प्रस्तुत किया। इधर पारसी नाटक कम्पनियां नृत्य-संगीत प्रधान नाटकों को बड़े धूम-धड़ाके से प्रस्तुत कर रही थी जिससे सुरुचि सम्पन्न तथा साहित्यिक गुणों के खोजी हिन्दी साहित्यकार क्षुब्ध थे। इस सबसे प्रेरित होकर भारतेन्दु बाबू ने जनता की रुचि का परिष्कार करने के लिए स्वयं अनेक नाटक लिखे और अन्य लेखकों को नाट्य साहित्य की रचना के लिए प्रोत्साहित किया।

अध्ययन की सुविधा की दृष्टि से हिन्दी-नाट्यकला के विकास को चार कालों में बाँटा जा सकता है |

·         भारतेन्दुयुगीन नाटक : 1850 से 1900 ई.

·         द्विवेदी युगीन नाटक : 1901 से 1920 ई.

·         प्रसाद युगीन नाटक : 1921 से 1936 ई.

·         प्रसादोत्तर युगीन नाटक : 1937 से 1950 तक

·         स्वातंत्र्योतर नाटक : 1950 से अब तक

 भारतेन्दु-युगीन नाटक

हिन्दी में नाट्य साहित्य की परम्परा का प्रवर्त्तन भारतेन्दु द्वारा होता है। भारतेन्दु देश की सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक और आर्थिक दुर्दशा से आहत थे। अतः साहित्य के माध्यम से उन्होंने समाज को जाग्रत करने का संकल्प लिया। नाटक अपनी प्रकृति में सामूहिक प्रभाव छोड़ता है इसलिए समाज को जगाने में नाटक सबसे प्रबल सिद्ध होता है। युग-प्रवर्त्तक भारतेन्दु ने इस तथ्य को पहचाना और नैराश्य के अन्धकार दूर करने के लिए  अनूदित/मौलिक सब मिलाकर सत्रह नाटकों की रचना की जिनमे विद्यासुन्दर (1868), पाखण्ड विखंडन (1872), वैदिकी हिंसा हिंसा न भवति (1873), कर्पूर मंजरी (1876),  विषस्य विषमोषधम् (1876), ( (12) भारत-दुर्दशा (1876), नीलदेवी (1880), दुर्लभ-बन्धु (1880), अन्धेर नगरी (1881), प्रमुख नाटक है | इसमें से वैदिकी हिंसा हिंसा न भवति, प्रेमयोगिनी, विषस्य विषमोषधम्, चन्द्रावली, भारत दुर्दशा, नीलदेवी, अंधेर नगरी तथा सती प्रताप मौलिक नाटक है | इनमे धार्मिक रूढ़ियों और विडम्बनाओं से ग्रस्त समाज के पाखण्ड, आडम्बर, भ्रष्टाचार आदि का नाटकीय आख्यान हुआ है। देशोद्धार की भावना का संघर्ष भारतेन्दु जी के भारत जननीऔर भारत दुर्दशामें घोर निराशा के भाव के साथ प्रस्तुत होता है।  भारतेन्दु ने राजनीतिक संघर्ष की पृष्ठभूमि पर नौकरशाही की अच्छी आलोचना करते हुए अंधेर नगरीप्रहसन लिखा है।

भारतेन्दु ने अंग्रेजी, बंगला तथा संस्कृत के नाटकों के हिंदी अनुवाद भी किए, जिनमें रत्नावली नाटिका, पाखण्ड विखंडन, प्रबोध-चंद्रोदय, धनंजय-विजय, कर्पूर मंजरी, मुद्रा राक्षस तथा दुर्लभ बन्धु आदि हैं। अंग्रेजी से किए गए अनुवादों में भारतेन्दु की एक विशेषता यह भी है कि उन्होंने उसमें भारतीय वातावरण एवं पात्रों का समावेश किया है। सभी नाटकों में मानव-हृदय के भावों की अभिव्यक्ति के लिए गीतों की योजना की है।

नाट्य-शास्त्र के गम्भीर अध्ययन के उपरान्त भारतेन्दु ने नाटक नामक  निबन्ध लिख कर नाटक का सैद्धान्तिक विवेचन भी किया है। सामाजिक एवं राष्ट्रीय समस्याओं को लेकर-अनेक पौराणिक, ऐतिहासिक एवं मौलिक नाटकों की रचना ही नहीं की, अपितु उन्हें रंगमंच पर खेलकर भी दिखाया है। उनके नाटकों में जीवन और कला, सुन्दर और शिव, मनोरंजन और लोक-सेवा का सुन्दर समन्वय मिलता है। सबसे बड़ी बात यह है कि वे अद्भुत नेतृत्व-शक्ति से युक्त थे। फलतः अपने युग के साहित्यकारों और नाटक तथा रंगमंच की गतिविधियों को प्रभावित करने में सफल रहे। इसके परिणामस्वरूप प्रतापनारायण मिश्र,  राधाकृष्ण दास, लाला श्रीनिवास, देवकी नन्दन खत्री आदि नाटककारों ने उनके प्रभाव में नाट्य रचना की। यह भी विचारणीय है कि भारतेन्दु मण्डल के नाटककारों ने पौराणिक, ऐतिहासिक, सामाजिक, चरित्रप्रधान राजनैतिक आदि सभी कोटियों के नाटक लिखे। इस युग में लिखे गये नाटक परिमाण और वैविध्य की दृष्टि से विपुल हैं।

देवकीनन्दन खत्री कृत सीताहरण’ (1876) और रामलीला’ (1879), शीतलाप्रसाद त्रिपाठी-कृत रामचरित्र नाटक’ (1891), अयोध्यासिंह उपाध्याय कृत प्रद्युम्न-विजय’ (1893) तथा रुक्मणी परिणय’ (1894), बालकृष्ण भट्ट कृत नल दमयन्ती स्वयंवर’ (1895) आदि पौराणिक नाटक है | ऐतिहासिक नाटकों में श्रीनिवासदास-कृत संयोगिता स्वयंवर’ (1886), राधाचरण गोस्वामी कृत अमर सिंह राठौर’ (1895) और राधाकृष्ण दास कृत महाराणा प्रताप’ (1896) ने विशेष ख्याति प्राप्त की। श्री राधाचरणदास कृत दुःखिनी बाला’ (1880), प्रतापनारायण मिश्र कृत कलाकौतुक’ (1886), काशी नाथ खत्री-कृत विधवा विवाह’ (1899) बाबू गोपालराम गहमरी कृत विद्या विनोदआदि नाटक नारी-समस्याओं को केन्द्र-बिन्दु मानकर लिखे गये। इन समस्या-प्रधान नाटकों का मूलस्वर समाज-सुधार है।

राष्ट्रीय और व्यंग्यात्मक नाटकों की परम्परा नीलदेवी’, ‘भारत दुर्दशाआदि द्वारा चलायी गयी थी। खड्गबहादुर मल्ल कृत भारत आरत’ (1885), अम्बिका दास व्यास कृत भारत-सौभाग्य’ (1887), गोपाल राम गहमरी-कृत देश-दशा’ (1892), देवकीनन्दन त्रिपाठी-कृत भारत हरण’ (1899) आदि नाटक विशेष उल्लेखनीय हैं। इन नाटकों में देश की तत्कालीन दुर्दशा का चित्र खींचा गया है। राधाचरण गोस्वामी कृत बूढ़े मुंह मुहासे’ (1886), राधाकृष्ण दास कृत देशी कुतिया विलायती बोलआदि प्रहसनों को विशेष प्रसिद्ध प्राप्त हुई।

कुलमिलाकर इस संक्रांति काल में अनेक युग प्रश्नों जैसे-कर, आलस्य, पारस्परिक फूट, मद्यपान, पाश्चात्य-सभ्यता का अन्धानुकरण, धार्मिक अंधविश्वास, पाखंड, छुआ-छूत, आर्थिक शोषण, बाल विवाह, विधवा-विवाह, वेश्या गमन आदि को नाटकों का विषय बनाया गया।

शास्त्रीय दृष्टि से भारतेन्दु-कालीन नाटक संस्कृत-नाट्यशास्त्र की मर्यादा की रक्षा करते हुए लिखे गये। साथ ही पाश्चात्य नाट्य शास्त्र का प्रभाव भी इन पर लक्षित होता है। पाश्चात्य ट्रेजडी की पद्धति पर दुःखान्त नाटक लिखने की परम्परा भारतेन्दु के नीलदेवीनाटक से प्रारम्भ हुई। इस युग के नाटक एक ओर पारसी कम्पनियों की अश्लीलता और फूहड़पन की प्रतिक्रिया थे,  तो दूसरी ओर पाश्चात्य और पूर्व की सभ्यता की टकराहट के परिणाम। अभिनेयता की दृष्टि से ये नाटक अत्यधिक सफल हैं। भारतेन्दु और उनके सहयोगी स्वयं नाटकों में भाग लेते थे और हिन्दी रंगमंच को स्थापित करने के लिए उत्सुक थे। नाटकों के माध्यम से जनता को वे जागरण का और आने वाले युग का सन्देश देना चाहते थे। इसी कारण भारतेन्दु-काल में विरचित ये नाटक सुदृढ़ सामाजिक पृष्ठभूमि पर अवस्थित थे।

द्विवेदीयुगीन नाटक

भारतेन्दु युग नाट्य लेखन की शुरुआत जिस उत्साह से हुई थी वह द्विवेदी युग में मंद पद गई | इसका एक प्रमुख कारण गद्य की अन्य विधाओं उपन्यास और कहानी के तेजी से विकास था और दूसरा प्रमुख कारण नाटको के मंचन की गतिविधियाँ भी मंद हो गई | भारतेन्दु युगीन प्रहसनों की प्रवृत्ति ने साहित्यिक एवं कलात्मक अभिनयपूर्ण नाटकों की रचना में व्याघात उपस्थित किया।

द्विवेदी युग में साहित्यिक नाट्य धारा को विकसित करने के उद्देश्य से अनेक नाटक मंडलियों की स्थापना की गई जेसे प्रयाग की हिन्दी नाटक मण्डली’, कलकत्ते की ‘नागरी नाटक मंडल,  मुजफ्रफरनगर की नवयुवक समितिआदि। हिन्दी रंगमंच समुचित साधन और संरक्षण के अभाव में तथा जनता की सस्ती रुचि के कारण अपने उद्देश्य में सफल नहीं हो पाया।

पौराणिक नाटकों में राधाचरण गोस्वामी कृत श्रीदामा’ (1904), बालकृष्ण भट्ट का बेणुसंहार’ (1909), जयशंकर प्रसाद का करुणालय (1912) माखन लाल चतुर्वेदी का कृष्णार्जुन-युद्ध (1918) कुछ ठीक ठिकाने का नाटक है | इन नाटकों का विषय पौराणिक होते हुए भी पारसी रंगमंच के अनुरूप मनोरंजन करने के लिए हास-परिहास, शोखी और छेड़छाड़ के वातावरण का ही आधार ग्रहण किया गया है। ऐतिहासिक नाटकों में प्रसाद के राज्यश्रीनाटक को छोड़कर और किसी भी नाटक में इतिहास-तत्त्व की रक्षा नहीं हो सकी। इसके अतिरिक्त सामाजिक-राजनैतिक समस्यापरक नाटक भी लिखे गए लेकिन इनका नाट्यकला की दृष्टि से विशेष महत्व नहीं है |

इस काल में कुछ अच्छे प्रहसन अवश्य लिखे गये। प्रहसनकारों में बदरीनाथ भट्ट एवं जी. पी. श्रीवास्तव के नाम सर्वाधिक उल्लेखनीय हैं। भट्ट जी के मिस अमेरिका और विवाह विज्ञापन आदि शिष्ट-हास्यपूर्ण प्रहसन हैं। जी.पी. श्रीवास्तव ने छोटे-बड़े अनेक प्रहसन लिखे हैं।

मौलिक नाटकों की कमी द्विवेदी-युग में अनूदित नाटकों द्वारा पूरी की गई।  संस्कृत से लाला सीताराम ने नागानन्द’, ‘मृच्छकटिक’, ‘महावीरचरित’, ‘उत्तररामचरित’, मालती माधवऔर मालविकाग्निमित्रऔर सत्यनारायण कविरत्न ने उत्तररामचरितका अनुवाद किया। अंग्रेजी से शेक्सपीयर के नाटकों हेमलेट’, ‘रिचर्डद्वितीय’, ‘मैकवेथआदि का हिन्दी में अनुवाद भी लाला सीताराम ने किया। बंगला नाटकों का अनुवाद प्रस्तुत करने वालों में गोपालराम गहमरी स्मरणीय हैं। इसी प्रकार भारतेन्दु-युग तथा प्रसाद-युग को जोड़ने वाले बीच के लगभग 25-30 वर्षों में कोई उल्लेखनीय नाटक नहीं मिलता। 

प्रसाद-युगीन नाटक

जयशंकर प्रसाद युग प्रवर्तक रचनाकार थे | हिंदी नाटकों के विकास में आयी जड़ता को तोड़ने का काम किया और नाटकों के विकास को गति प्रदान की | प्रसाद की आरम्भिक नाट्य कृतियां : सज्जन (1910), ‘कल्याणी परिणय (1912), प्रायश्चित (1912), करुणालय (1913) और राज्यश्री (1918), द्विवेदी-युग की सीमा के अंतर्गत आती हैं। लेकिन उनकी नाट्यकला का उत्कृष्ट रूप विशाख (1921), अजातशत्रु (1922), कामना (1927), जनमेजय का नागयज्ञ (1926) स्कन्दगुप्त (1928), एक घूँट (1930), चन्द्रगुप्त (1931) और ध्रुवस्वामिनी (1933) में प्राप्त होता है | प्रसाद के प्रायः सभी नाटक ऐतिहासिक कथावस्तु को आधार बनाकर लिखे गये हैं| भारतीय इतिहास के विलुप्त होते हुए स्वर्णिम अतीत को प्रसाद अपने इन नाटकों द्वारा तलाशने और तराशने का कार्य करते हैं | नाट्य-रचना के संदर्भ में प्रसाद न तो प्राचीन भारतीय पद्धति का सहारा लेते हैं और न ही पाश्चात्य शैली का. वस्तुतः भारतीय मानसिकता से मेल खाती एक नई शैली का प्रयोग उन्होंने अपने नाटकों में किया है जो युगीन चेतना से साम्य रखती है और यही कारण है कि अतीत को आधार बनाकर रचे गये उनके नाटकों में अपने समय की चिंताएं सघन रूप में मौजूद हैं| उनके नाटक जीवन जगत को पहचानने,  मनुष्य को अपने अंतस को ढूंढने के माध्यम बने | अंतर्द्वन्द्व और संघर्ष उनके चरित्रों को ऐतिहासिक बना देते हैं | हिंदी नाट्य जगत में उनके प्रयोग आज भी मील का पत्थर सिद्ध हो रहे हैं | प्रसाद ने साहित्यिक नाटकों की रचना रंगमंच को ध्यान में रखकर नहीं किया बल्कि रंगमंचों को अपने नाटकों के अनुकूल बदलने के लिए बाध्य किया |

 आधुनिक हिन्दी नाटक साहित्य के विकास में जयशंकर प्रसाद के बाद हरिकृष्ण प्रेमी को गौरवपूर्ण स्थान दिया जाता है। प्रसाद-युग में प्रेमीने स्वर्ण-विहान’ (1930), ‘रक्षाबन्धन’ (1934), ‘पाताल विजय’ (1936), ‘प्रतिशोध’ (1937), ‘शिवासाधना’ (1937) आदि नाटक लिखे हैं। अन्य नाटककारों में हरिऔध (प्रद्युम्न विजय व्यायोग 1939), सेठ गोविन्ददास (कर्त्तव्य’ 1936)  प्रमुख हैं | ऐतिहासिक अन्य नाटकों में चतुरसेन शास्त्री कृत उपसर्ग’ (1929) और अमर राठौर’ (1933), उदयशंकर भट्ट कृत विक्रमादित्य’ (1929) को विशेष ख्याति प्राप्त हुई है। ये नाट्य-कृतियां हिन्दी नाट्य-कला विकास का एक महत्त्वपूर्ण चरण पूरा करती हैं।

सामाजिक नाटकों में गोविन्दवल्लभ पन्त कृत कंजूस की खोपड़ी’ (1923) और अंगूर की बेटी’ (1929), सुमित्रानन्दन पन्त-कृत ज्योत्स्ना’ (1934) प्रमुख हैं। हास्य-व्यंग्य प्रधान नाटकों में जी.पी. श्रीवास्तव का दुमदार आदमी’ (1919) गड़बड़ झाला (1919), नाक में दम उपर्फ जवानी बनाम बुढ़ापा उपर्फ मियां का जूता मियां के सर (1926) आदि प्रसिद्ध हैं। इस युग में कतिपय गीति-नाटकों की भी रचना हुई। मैथिलीशरण गुप्त का अनघ’ (1928) हरिकृष्ण प्रेमी कृत स्वर्ण विहान’ (1937) भगवतीचरण वर्माकृत तारा’, उदयशंकर भट्ट का मत्स्यगंधा (1937)  आदि उल्लेखनीय गीति-नाटक है।

इस प्रकार प्रसाद-युग हिन्दी नाटकों के क्षेत्र में नवीन क्रांति लेकर आया। इस युग के नाटकों में राष्ट्रीय जागरण एवं सांस्कृतिक चेतना का सजीव चित्रण हुआ है किन्तु रंगमंच से लोगों की दृष्टि हट गयी थी। जो नाटक इस युग में रचे गये उनमें इतिहास तत्व प्रमुख था और रंगमंच से कट जाने के कारण वे मात्र पाठ्य नाटक बनकर रह गए। कथ्य के स्तर पर वे देश की तत्कालीन समस्याओं की ओर अवश्य लिखे गये किन्तु उनमें आदर्श का स्वर ही प्रमुख रहा। फिर भी इतिहास के माध्यम से अपने युग की यथार्थ समस्याओं को अंकित करने में वे पीछे नहीं रहे।

 प्रसादोत्तर-युगीन नाटक

प्रसादोत्तर-युगीन नाटक अधिकाधिक यथार्थ की ओर उन्मुख दिखाई पड़ते हैं। इस युग के नाटकों में प्राचीन सांस्कृतिक मूल्यों और नयी यथार्थवादी चेतना में समन्वय और सन्तुलन परिलक्षित होता है। लक्ष्मीनारायण मिश्र नयी चेतना के प्रयोग के अग्रदूत माने जाते हैं। उनके अशोक (1927), संन्यासी (1829), ‘मुक्ति का रहस्य’ (1932), राक्षस का मन्दिर (1932), ‘राजयोग’ (1934), सिन्दूर की होली (1934), ‘आधी रात’ (1934) आदि नाटकों में भारतेन्दु और प्रसाद की नाट्यधारा से भिन्न प्रवृत्तियां दृष्टिगोचर होती हैं। इस काल में दूसरे प्रतिनिधि नाटककार उपेन्द्रनाथ अश्कहै | जय-पराजय’ (1937), स्वर्ग की झलक’ (1938, ‘छठा बेटा’ (1940), ‘कैद’ (1943-45), ‘उड़ान’ (1943-45), ‘भंवर’ (1943), ‘अलग-अलग रास्ते’ (1944-53), ‘अंजो दीदी’ (1953-54), आदि उनके प्रमुख नाटक है | अश्क के प्रायः सभी नाटकों में विकसित नाट्य-कला के दर्शन होते हैं। अन्य नाटककारों में हरिकृष्ण प्रेमी ने छाया’ (1941) और बन्धक (1940,  उदयशंकर भट्ट ने राधा’ (1961), ‘अन्तहीन-अन्त’ (1942) मुक्तिपथ’ (1944) शक विजय’ (1949), कालीदास (1950) मेघदूत’ (1950), विक्रमोर्वशी (1950) नाटको की रचना की |

स्वातंत्र्योत्तर नाटक

स्वतंत्रता के बाद सामाजिक यथार्थ और समस्या के प्रति जागरूकता के साथ-साथ नाटक के क्षेत्र में कथ्य और शिल्प के कई नए आयाम उभरे। इसके अतिरिक्त स्थूल यथार्थ के प्रति नाटककार के दृष्टिकोण में भी अन्तर आया।

युगीन परिवेश के ऐतिहासिक संदर्भों में पाँचवें दशक तक आम जनता की स्थिति में सुधार और परिवर्तन आने की अभी धुँधली सी आशा दिखाई दे रही थी परन्तु छठे दशक के बाद से मीठे मोहक सपने बालू की भीत की भांति ढह गए, परिवेश का दबाव बढ़ा, मोहासक्ति भंग हुई | यथार्थ बोध का सही अभिप्राय मोहभंग की इस प्रक्रिया से ही जोड़ा जा सकता है। जगदीश चन्द्र माथुर ने  कोणार्क’ (1954), ‘पहला राजा’ (1969), शारदीया तथा दशरथनन्दन और  लक्ष्मी नारायण लाल ने अन्धा कुआँ’ (1955), ‘मादा कैक्टस’ (1959), ‘तीन आँखों वाली मछली’ (1960),  रक्त कमल (1961), ‘मिस्टर अभिमन्यु’ (1971), ‘कर्फ्यू (1972)आदि नाटकों में यथार्थ दृष्टि का परिचय दिया। स्वतंत्रता के बाद हिन्दी नाटक के माध्यम से आधुनिक भाव-बोध को उजागर करने में धर्मवीर भारती, मोहन राकेश आदि नाटककारों ने उसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉ. धर्मवीर भारती के अन्धा युग’ (1955) गीति-नाटक ने हिन्दी गीत नाट्य-परम्परा को एक नया मोड़ दिया | इसमें नाटककार ने महाभारत के युद्ध को अनीति, अमर्यादा और अद्धर्-सत्य से युक्त माना है। आधुनिक भाव-बोध की दृष्टि से दुष्यन्तकुमार के गीतिनाटक एक कण्ठ विषपायी’ (1963) भी विशेष उल्लेखनीय हैं। हिन्दी नाटकों में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाले मोहन राकेशका आषाढ़ का एक दिन’ (1956), ‘लहरों के राजहंस (1963) तथा आधे-अधूरे’ (1969) ऐसी नाटक हैं जो हिन्दी-नाटक को एक नवीन गति-दिशा प्रदान करते रहेंगे। मानवीय सम्बन्धों में विघटन के कारण टूटते हुए व्यक्ति के आभ्यंतर यथार्थ का चित्रण करना इन नाटकों का केन्द्रीय कथ्य एवं मूल स्वर है। सुरेन्द्र वर्मा ने द्रोपदी’, ‘सूर्य की अन्तिम किरण से पहली किरण तक’, ‘आठवां सर्गमें सामाजिक समस्याओं को आधुनिक भाव-बोध के साथ उठाने का प्रयास किया है। ज्ञानदेव अग्निहोत्री के शुतुरमुर्ग’, सर्वेश्वर दयाल सक्सेना के बकरीआदि नाटकों में तथा अधुनातन नाटककार मुद्राराक्षस, लक्ष्मीकांत वर्मा, मणि मधुकर, शंकर शेष और भीष्म साहनी ने भी क्रमशः अपने नाटकों योअर्स-फेथ-फुल्ली’, ‘तेंदुआ’, ‘मरजीवा’, ‘रोशनी एक नयी है’, ‘रसगन्धर्व’, ‘एक और द्रोणाचार्यतथा हानूशके माध्यम से सत्ता के छद्म और पाखंडो का ही पर्दाफाश किया है। प्रभात कुमार भट्टाचार्य का काठ महल’, गंगाप्रसाद विमल का आज नहीं कल’, प्रियदर्शी प्रकाश का सभ्य सांप’, रमेश बख्षी का वामाचरण’, शिवप्रसाद सिंह का घाटियां गूंजती हैं,  नरेश मेहता का सुबह के घण्टे, ज्ञानदेव अग्निहोत्री का नेफा की एक शाम, गोविन्द चातक काअपने अपने खूंटे, विपिन कुमार अग्रवाल का लोटन’, भीष्म साहनी का कबिरा खड़ा बाजार में’, राजेन्द्र प्रसाद का प्रतीतियों के बाहरऔर चेहरों का जंगलआदि नाटकों में जीवन और समाज की विसंगतियों को उभारा गया हैं, पीड़ा संत्रास और अजनबीपन के बीच आज के मानव की दयनीय नियति को रेखांकित किया गया हैं।